शब्बीर अहमद, भोपाल। उत्तर प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्या कांड का मध्यप्रदेश कनेक्शन सामने आया है। यूपी एटीएस ने सतना के जैतवारा से उमेश डोहर नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। उमेश पाल हत्याकांड में उमेश डोहर के हाथ होने का शक है।
बताया गया कि उमेश डोहर जैतवारा गल्ला व्यापारी अनुज अग्रवाल का ड्राइवर है। वह 2 दिन पहले छुट्टी लेकर चित्रकूट गया था। उमेश डोहर को यूपी एटीएस क्यों लेकर गई, इसका खुलास नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना कि उमेश पाल हत्याकांड से तार जुडे़ हैं।
यूपी एटीएस ने लोकल पुलिस को इस कार्रवाई की जानकारी नहीं दी थी। कार्रवाई के बाद पुलिस को सूचना मिली। शुरुआत में पुलिस को अपहरण की आशंका हुई, जिसके बाद गाड़ी का पीछा किया गया, जब पुलिस गाड़ी के पास पहुंची तो खुलासा हुआ कि यूपी ATS ने उमेश डोहर को हिरासत में लिया है।
बता दें कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की सुलेम सरांय में 24 फरवरी को हमलावरों ने दिन दहाड़े घेर कर हत्या कर दी थी। हमले में 2 गनर सिपाहियों संदीप निषाद और राघवेन्द्र सिंह की भी मौत हो चुकी है। राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे, जिनकी वर्ष 2005 में हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल उस हत्याकांड के मुख्य गवाह थे।
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की मां का झलका दर्द, जब तक अतीक नहीं मारा जाएगा, तब तक…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक