मुंगेली. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जिले में करोड़ों रुपए की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा ऐसी ऐतिहासिक सभा 15 साल में मुंगेली में नहीं देखा. मुंगेली की तस्वीर बदली है इसका क्रेडिट पुन्नुलाल मोहले को जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके विधायक पुन्नुलाल मोहले ने क्षेत्र में इतने काम कराए हैं जिनसे गिनने में ही काफी वक्त लग जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा पुन्नुलाल मोहले के भाई का आज दुखद निधन हुआ है. इसके बाद भी वे आपके सम्मान में यहां मौजूद हैं. ये बहुत बड़ी बात है.
मुख्यमंत्री रमन ने कहा कि हमारी सरकार ने मुंगेली को जिला बनाया. और जिला बनने के बाद मुंगेली ने विकास के कीर्तिमान स्थापित कर दिए. कांग्रेस 60 साल बस नारेबाजी करती रही. लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया. हमारी सरकार ने गरीबों का ख्याल किया 1 रुपए किलो चावल, स्मार्ट कार्ड से 50 हजार रुपए तक का इलाज की सुविधा दी जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा जहां विकास की बात होती है वहां विश्वास की बात होती, इसी आस्था और विश्वास में हमारी सरकार ने गिरौधपुरी के पावनधाम में भव्य जैतखंब का निर्माण कराया.
उन्होंने कहा विकास का ही नतीजा है कि हमें हर समाज का आशीर्वाद मिला रहा है. श्रमवीरों का सम्मान करती है हमारी सरकार. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस सभा में आयुष्मान भारत योजना, स्काई योजना का भी जिक्र किया. और कहा विकास यात्रा में वे जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने आए हैं.