Rajasthan News: उपखंड क्षेत्र की रेलमगरा से कांकरोली रोड पर आवासीय प्लांनिंग के पास एक कार से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश उदयपुर की देवा गाडरी की गैंग के सदस्य होकर मुरली जाट की गैंग से पुरानी रंजिश के चलते विवाद होने की स्थित में जानलेवा हमला करने की नियत से हथियार लेकर घूम रहे थे.
थानाधिकारी भरत योगी ने मीडिया को बताया कि चराणा निवासी अंबालाल 25 पुत्र नाथूराम जाट, माऊ रेलमगरा हाल चंगेड़ी फतहनगर निवासी रतनलाल 26 पुत्र शंकरलाल गाडरी व चराणा निवासी राजमल उर्फ राजू 29 पुत्र गंगाराम सुखवाल को गिरफ्तार कर एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए.
तीनों बदमाश देवा गाडरी निवासी जैवाणा थाना फतहनगर की गैंग के सदस्य होना स्वीकार किया और मुरली जाट की गैंग से पुरानी रंजिश के चलते कभी भी विवाद होने व हमला कर गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए हथियार खरीद कर लाए थे. तीनों सदस्य हथियार कब्जे में रख अवैधानिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
सूचना पर रेलमगरा कांकरोली रोड की आवासीय प्लानिंग के पास पुलिस पहुंची और गाड़ी को रोकते ही पुलिस वर्दी देख बदमाश कार लेकर भागने लगे. इस पर तुरंत पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. जिनसे पूछताछ जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘नहीं चलेगा जमीन जिहाद’, मौलाना मदनी के कार्यक्रम में लहराए गए ISI के झंडे, BJP विधायक ने की गिरफ्तारी की मांग
- ‘जनता से नकारे गए लोग संसद नहीं चलने देते…,’ संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बोल पीएम मोदी, कहा- स्वार्थ के लिए संसद में मुठ्ठीभर लोग हुडदंग करते हैं- Parliament Winter Session 2024
- Parliament Winter Session 2024 Live: शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा और राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस, अडानी-मणिपुर मुद्दे पर घेरेगा विपक्ष
- Odisha News: अभिनेत्री रानी का Reel हुआ वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई…
- जोधपुर में NCB की बड़ी कार्रवाई: बस से 24 हजार नशीली टेबलेट जब्त, मेडिकल स्टोर पर भी छापा