अमृतांशी जोशी,भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अब 19 मार्च की जगह 25 मार्च को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के दौरे पर आएंगे. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे. इससे पहले 24 फरवरी को भी अमित शाह सतना आए थे.
दरअसल मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होना है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी फिर से यहां सत्ता का स्वाद चखने के लिए जोर लगा रही है. इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के लगातार दौरों का सिलसिला जारी है.
गृहमंत्री अमित शाह 19 की जगह अब 25 मार्च को एमपी दौरे पर आएंगे. 25 मार्च को छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे. लोकसभा और विधानसभा सीटों को लेकर BJP बड़ी रणनीति तैयार कर रही है.
बता दें कि जहां-जहां भाजपा कमजोर है, वहां बीजेपी अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही है. छिंदवाड़ा भी उन्हीं में शामिल है, लंबे समय से छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ परिवार का कब्जा है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी कांग्रेस के पास है. कमलनाथ के किले को ढहाने के लिए बीजेपी ने बड़ी प्लानिंग बनाई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक