अमृतांशी जोशी,भोपाल। एमपी में बोर्ड (MP Board) के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. 5वीं-8वीं बोर्ड की परीक्षा में फिर बदलाव किया गया है. अब परीक्षा का समय बदला गया है. पहले तीन घंटे की परीक्षा होती थी, अब समय घटा कर ढाई घंटे कर दिया गया है. छात्रों को पेपर सॉल्व करने के लिए अब कम समय मिलेगा.

MP Weather: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, बारिश से राजधानी समेत कई जिलों में बढ़ी ठंड, इन जिलों में फिर बारिश का अलर्ट

इस बार मध्य प्रदेश में पांचवीं-आठवीं की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. बोर्ड परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी और 3 अप्रैल को समाप्त होगी. दिव्यांगजनों को पेपर लिखने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है.

ये है टाइम टेबल

MP में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का विरोध: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, समस्या गिनाते हुए आंदोलन की दी चेतावनी

बता दें कि मध्य प्रदेश में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं (5th-8th Board Exam) के खिलाफ प्राइवेट स्कूलों (private school) ने मोर्चा खोल दिया है. अभिभावक और विद्यार्थियों के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन परीक्षा का विरोध कर रहा है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बोर्ड परीक्षा न करवाने को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना पक्ष रखा था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus