सुशील खरे,रतलाम। प्रदेश में हनुमानजी के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन (topless show) को लेकर सियासी घमासान जारी है। इस बीच मालवा के विश्व हिंदू परिषद नेता सोहनलाल विश्वकर्मा (Vishwa Hindu Parishad leader Sohanlal Vishwakarma) का बयान समाने आया है। उन्होंने हनुमानजी के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा कि हिंदू भावना (Hindu spirit) को ठेस पहुंचाने वाले आयोजन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बता दें कि 5 मार्च को रतलाम में 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रखा गया था। हनुमान जी की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डरों ने अर्धनग्न होकर केट वाक किया तो देखते ही देखते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद से इसका विरोध शुरू हो गया।
मैदान में विश्व हिंदू परिषद
रतलाम में आयोजित शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के अर्धनग्न प्रदर्शन को लेकर विश्व हिंदू परिषद भी मैदान में आ गया। विहिप का कहना है कि खिलाड़ियों ने भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के सामने जिस तरह से कॉस्ट्यूम पहनकर शरीर का प्रदर्शन किया गया, वह हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और निंदनीय है।
मंत्री का बयान
विश्व हिंदू परिषद के मंत्री ने कहा कि 5 मार्च को बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से शरीर सौष्ठव की प्रतियोगिता रखी गई थी। इस प्रतियोगिता के मंच पर भगवान हनुमान जी विराजे थे। वहां महिलाओं ने अपने शरीर का जो प्रदर्शन किया गया वह सीधे सीधे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। हनुमान जी महाराज अपने आप में ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने वाले हैं और यह प्रदर्शन सीधा.सीधा हिंदू भावनाओं को और आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने बताया कि जिससे आस्था को ठेस पहुंचती हो इस प्रकार के आयोजनों को विहिप स्वीकार नहीं करता। खेल का हम सम्मान करते है। समस्त मातृशक्ति वंदनीय है। साइन ऑफ प्रतियोगिता और प्रदर्शन हिंदू भावनाओं के विपरीत की गई है। विश्व हिंदू परिषद इसका विरोध और कड़ी निंदा करता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक