मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में एक बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से चार की हालत गंभीर है। उनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। घटना जतारा थाना क्षेत्र के किटाखेरा गांव की है।

MP में होली के दिन हादसा: तालाब में डूबने से पति-पत्नी और 2 भाइयों की मौत, एक महीने पहले हुई थी शादी

दरअसल, मवई निवासी एक ही परिवार के 13 लोग अपनी बोलेरो गाडी से जतारा थाना क्षेत्र के राजनगर गांव एक गमी में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन किटाखेरा गांव के पास उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही दम तोड़ दिया, इनमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 8 लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 4 घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।

नगर पालिका में करोड़ों के गबन के मामले में बड़ा एक्शन: लोकायुक्त ने 2 पूर्व CMO, तत्कालीन अध्यक्ष समेत 31 लोगों पर दर्ज की FIR, कागजों पर की गई थी खरीदी

जानकारी के अनुसार, बोलेरो चालक विनोद राजपूत, मोतीलाल, राजेश, गुडडी बाई और प्रेमबाई राजपूत की मौत हुई है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जो गमी में शामिल होने के लिए राजनगर जा रहे थे।

होली की खुशियां मातम में बदली: खेत की रखवाली करने निकला किसान लापता, नदी में बह जाने की आशंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus