शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज होली की धूम (Holi) है। प्रदेश का हर शहर होली के दिलकश रंगों से रंगा हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भोपाल में होली मनाई। CM हाउस में सीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ होली खेली। साथ ही फाग गाया।

वहीं शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात कर होली की बधाई दी। मुख्यमंत्री शिवराज ने तिलक और साल देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- रंगों के पावन पर्व के शुभ अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल जी से राजभवन पहुंचकर सौजन्य भेंट की और होली की शुभकामनाएं दी।

होली खेलने की आड़ में सजी थी जुआरियों की महफिल: पुलिस ने रेड मारकर 23 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई लग्जरी कार, 44 मोबाइल और 4 लाख कैश जब्त

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1633463059204411395

सुबह प्रदेशवासियों को दी बधाई

सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया- यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, आनंद के नए रंग घोले, यही कामना करता हूं। सीएम ने ट्विटर पर ये कविता भी पोस्ट की- ​​​खुशियों का गुलाल उड़े, स्नेह की वर्षा हो। हर हृदय में सद्भाव का भाव गुंजित हो। सौहाद्र के आकाश में बांसुरी की मीठी धुन हो। रंगों को भी प्रेम के रंग में रंग दें, ऐसी होली हो।

बागेश्वर धाम में होली के दिलकश रंग: पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने भक्तों पर बरसाए फूल-गुलाल, Holi के गीतों पर जमकर थिरके, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus