रायपुर. प्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन योजना एवं रणनीति की बैठक शुरू हो गई है. 2018 के विधानसभा चुनावों के लिये रणनीति और योजना बनाई जा रही है. बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति, ग्रामीण और शहरी विधानसभा क्षेत्र के लिये अलग अलग कार्य योजना बनायी जा रही है. कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों – विभागो के लिये टास्क और मानिटरींग की व्यवस्था तय की जा रही है. संकल्प यात्रा सहित सभा सम्मेलन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम बनाने के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं, वक्ताओं का चिन्हाकंन एवं प्रभार की जिम्मेदारी तय की जायेगी.
चुनाव प्रबंधन योजना की रणनीति बनाने समिति के अध्यक्ष रविन्द्र चौबे, सदस्य धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, करूणा शुक्ला, धनेश पाटिला, लखेश्वर बघेल, हरषद मेहता, महापौर प्रमोद दुबे सहित प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शिवकुमार डहरिया और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन शामिल हैं.