भोपाल. एक शादी में डांस कर रातों रात सोशल मीडिया में स्टार बने ‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रीवास्तव के डांस का एक और विडियो आ गया है। इस विडियो में भी वे अपने ठुमकों से डांसर्स को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं। वायरल हुए दूसरे विडियो में संजीव श्रीवास्तव ‘चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी’ गाने पर डांस कर रहे हैं।
Best wedding performance selected by UNESCO – Part 2 pic.twitter.com/nSlbMDV7Xv
— Kaptan Hindustan™ (@KaptanHindustan) May 31, 2018
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से इंटरनेट पर संजीव श्रीवास्तव के दो विडियो वायरल हो रहे हैं। पहले वायरल विडियो में अंकल किसी शादी में स्टेज पर 1987 में आई गोविंदा की फिल्म ‘ खुदगर्ज’ के गाने आपके ‘आ जाने से गाने पर’ डांस कर रहे हैं। डांस में उनकी पत्नी भी साथ दे रही हैं। उनके डांस के मूव ऐसे कि बड़े-बड़े डांसर भी शरमा जाएं। कई लोगों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल्स से इस विडियो को पोस्ट किया।
Best wedding performance selected by UNESCO – Part 3 pic.twitter.com/bTmolHKDcd
— Kaptan Hindustan™ (@KaptanHindustan) June 1, 2018
ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद से उनका डांस पूरे इंटरनेट पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया। फेसबुक पर कई बड़े पजों ने इसे शेयर किया। लोगों ने कॉमेंट करके अंकल को अपने जमाने का गोविंदा बता दिया।
Best wedding performance selected by UNESCO pic.twitter.com/XPmLbmRKld
— Kaptan Hindustan™ (@KaptanHindustan) May 30, 2018
इस विडियो को पोस्ट होने के बाद से लाखों बार देखा जा चुका है। हर कोई अंकल के डांसिंग स्टेप्स की तारीफ कर रहा है। यहां तक कि इसे ऐक्ट्रेस रवीना टंडन, दिव्या दत्ता, संध्या मेनन ने भी इसे शेयर किया है। पहला विडियो वायरल होते ही अंकल के डांस का एक और विडियो सोशल मीडिया पर आया और यह विडियो भी ट्विटर पर छा गया । देखिए अंकल का दूसरा विडियो…
46 साल के ‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रीवास्तव मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं। इन्हें डांस करने का शौक है। वह भाभा इंजिनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट में प्रफेसर हैं। उन्हें प्यार से लोग डब्बू नाम से बुलाते हैं। बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज को तो अंकल का डांस पसंद आया।कॉमेंट करके आप भी बताइए कि आपको कैसा लगा अंकल का विडियो?
Dancing uncle has gone viral. Now people are getting inspired by his style. pic.twitter.com/bU0iKT1RGu
— Kaptan Hindustan™ (@KaptanHindustan) June 1, 2018