पश्चिम बंगाल में 32 किलोग्राम सोना ले जाते 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सिलीगुड़ी इलाके में ये कार्रवाई हुई है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. तीनों आरोपी इतने बड़े पैमाने में गोल्ड बिस्किट ले कर कहां जा रहे थे, कहां से लाए थे इस संबंध में पूछताछ जारी है.
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या ये तस्करी का सोना है या फिर कोई और वजह है. जांच एजेंसी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.