बीजिंग। शी जिनपिंग को 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के चल रहे सत्र में सर्वसम्मति से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) के साथ केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) का अध्यक्ष चुना गया. य़ह नियुक्ति बीते साल अक्टूबर महीने में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के प्रमुख के रूप में शी जिनपिंग के चुने जाने के बाद हुई है.

चीन की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस की रविवार (5 मार्च) से सालाना बैठक शुरू हुई थी. बैठक के दौरान शुक्रवार को हुए अध्यक्ष पद के लिए मतदान में शी जिनपिंग को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. बीजिंग के ऐतिहासिक थियानमान चौक के समीप स्थित ग्रेट हाल ऑफ पीपुल में आयोजित बैठक में शामिल सभी 2,952 डेलीगेट ने शी के कार्यकाल में एक बार फिर पांच साल के इजाफे के लिए डाले गए.

जिनपिंग की बढ़ जाएगी ताकत

शी जिनपिंग का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है. जानकारों का मानना है कि इससे उनकी ताकत को और मजबूती मिलेगी. तीसरी बार बतौर अध्यक्ष नियुक्ति ने उन्हें आधुनिक चीन का सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाला राज्य प्रमुख बनने बना दिया है.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –