जांजगीर. मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा में आज जांजगीर जिले में कई सभाएं की . जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री की सभा में उमड़े जनसैलाब को देख मुख्यमंत्री ने कहा आपने जिस तरह स्वागत किया है वो ऐतिहासिक है. 10वीं सदी की इस नगरी को संस्कारों का शहर कहा जाता है. मैं आप सबका यहां स्वागत करता हूं मुख्यमंत्री ने इस दौरान महान साहित्यकार पंडित मुकुटधर पांडेय और बैरिस्टर छेदीलाल जैसी विभुतियों को भी याद किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि की कभी कांग्रेस के काल में भुखमरी, पलायन झेलने वाला छत्तीसगढ़ आज 6 राज्यों को चावल खिला रहा है ये है छत्तीसगढ़ की ताकत. इसमें जांजगीर जिले का सबसे ज्यादा योगदान है. आज यहां 200 करोड़ रुपए का बोनस यहां के किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ के लोगों के मनोबल को कोई तोड़ नहीं सकता. 90 साल की वृद्धा मां जब दोनो हाथ उठाकर आशीर्वाद देती तो वो खुशी मिलती है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
1 रुपए किलो में चावल, इलाज के लिए 50 हजार रुपए आज लोगों को मिल रहा है, जो कांग्रेस के समय नहीं मिलता था, ये है विकास सड़कों का जाल बिछ रहा है, गांव गांव तक इंटरनेट सेवा पहुंच रही है ये है विकास.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान खास तौर पर केन्द्र की आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया और बताया कि आने वाले समय में लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 5 लाख तक की राशि मिलेगी. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. साथ ही जांजगीर जिले के लोगों को भरोसा दिलाया की आने वाले समय में विकास की रफ्तार जारी रहेगी. इस भीषण गर्मी में जिस तरह से लोग मुख्यमंत्री को सुनने मौजूद रहे उसकी उन्होंने सराहना की और इस स्नेह के लिए धन्यवाद दिया.