दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को मिशनरी छात्रावास में यौन शोषण मामले की बच्चियों के परिजनों को आरोपी प्रिंसिपल के पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव बनाया गया। ऐसा नहीं करने पर देख लेने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद भयभीत परिजनों ने पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

MP के मिशनरी छात्रावास में यौन शोषण मामला: राष्ट्रीय बाल आयोग का बड़ा एक्शन, नाबालिग के चरित्र पर सवाल उठाने वाले गोंडवाना के प्रदेश प्रवक्ता समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR के निर्देश

जानकारी अनुसार शुक्रवार को यौन शोषण मामले में आरोपी प्रिंसिपल नान सिंह यादव की जमानत के लिए पैरवी की जा रही थी। जिसके लिए परिजन और यौन शोषण की शिकार बच्चियों को न्यायालय में गवाही के लिए बुलवाया गया था। यही नहीं छात्राओं के पक्ष से केस लड़ने वाली महिला वकील व डिंडोरी बाल कल्याण की अध्यक्ष धन्य कुमारी वैश्य को भी लगातार गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा धमकी मिल रही है और केस न लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। 

महिला वकील ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से महिला वकील और उनके परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है। महिला वकील व बालकल्याण आयोग की डिंडोरी अध्यक्ष धन्य कुमारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

dindori

MP: मिशनरी की चिल्ड्रन होम में बच्चियों का यौन शोषण मामला, गोंडवाना नेता ने नाबालिग के चरित्र पर ही उठा दिए सवाल, बच्चों के विरोध पर पुलिस ने प्रिंसिपल को छोड़ा

डिंडोरी बार एसोसिएशन भी महिला वकील के पक्ष में उतरा 

वही इस घ्रणित मामले को लेकर डिंडोरी बार एसोसिएशन भी महिला वकील के पक्ष में उतर आया है। एसोसिएशन ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया है कि आरोपियों के पक्ष में कोई भी अधिवक्ता केस नहीं लड़ेगा। इसकी अधिकृत जानकारी डिंडोरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश कुमार पटेरिया ने मीडिया को दी है। 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कही ये बात 

इधर डिंडोरी में होली मिलन समारोह में पहुँचे बीजेपी सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया से कहा कि एजुकेशन के नाम पर जो घिनौना काम मिशनरियों ने किया है, हमारी आदिवासी बच्चियों के साथ ये ठीक नहीं है। इस प्रकार की घटना घटती है और कार्रवाई में कोई भी व्यक्ति प्रभावित करता है तो कठोर कार्रवाई करने के लिए वे प्रशासन से कहेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में बारीकी से जांच होनी चाहिए।

संजीव कुमार सिन्हा बनाए गए डिंडोरी के नए SP: बच्चियों से यौन शोषण मामले में होली के दिन संजय सिंह की हुई छुट्टी, CM ने लिया था एक्शन

बता दें कि इस मामले में अब तक कई अफसरों पर गाज गिर चुकी है। जिनमें डिंडोरी एसपी संजय कुमार सिंह, समनापुर थाना प्रभारी विजय पाटले, विकास खंड शिक्षा अधिकारी समनापुर, बीआरसी शामिल है। वही 7 से ज्यादा नई FIR दर्ज कराई जा चुकी है। फिलहाल अभी 3 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है।

डिंडोरी एसपी हटाए गए: मिशनरी छात्रावास में बच्चियों से यौन शोषण मामले में गिरी गाज, CM शिवराज ने होली के दिन लिया बड़ा एक्शन

ये है पूरा मामला 

आपकों बता दें कि मामला डिंडौरी के समनापुर थाना क्षेत्र का है। यहाँ के गाँव जुनवानी में मिशनरी की तरफ से संचालित अवैध चिल्ड्रन होम की 8 बच्चियों ने शिक्षकों के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की। बच्चियों ने बताया कि उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है। उन्हें गंदी नजरों से टच कर घिनौनी हरकत की जाती है। शिकायत के बाद मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus