नई दिल्ली. लालू यादव के परिवार (Lalu Yadav) और सहयोगियों पर लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पर सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है. इस मामले में ईडी ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घरों सहित 15 स्थानों से सोना, नगदी और कैश के अलावा अमेरिकी डॉलर भी बरामद किया है.
ED की पूछताछ Tejashwi Yadav की पत्नी हुई थी बेहोश! आज सीबीआई के सामने नहीं हुए पेश
नौकरी के बदले में जमीन
ईडी (ED) ने छापेमारी में 53 लाख रुपये नगदी, 540 ग्राम सोना, 1.5 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण और 1900 अमेरिकी डॉलर जब्त किया है. इस मामले में सीबीआई की टीम ने हाल ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद से पूछताछ की थी. ईडी का मामला सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर है. अपने मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और केंद्रीय रेलवे के सीपीओ की मिलीभगत से जमीन के बदले उनके या लालू परिवार के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया था.
पेश नहीं हुए तेजस्वी यादव
जांच एजेंसी CBI ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आज पेश होने का समन भेजा था. लेकिन गर्भवती पत्नी राजश्री यादव के स्वास्थ्य कारणों के चलते उपस्थित नहीं हो पाएंगे. CBI ने तेजस्वी यादव को इसके पहले भी समन भेजा था. उस समय विधानसभा सत्र का हवाला देते हुए तेजस्वी चार फरवरी को भेजे गए समन पर नहीं गए थे.
ये भी पढ़ें-
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक