रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया है. उसी तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शारिक रईस खान ने रोजा इफ्तार काआयोजन किया है.जो 3 जून 2018 दिन शनिवार शाम 6.30 बजे मौदहापारा राजबन्धा मैदान स्थित सामुदायिक भवन में रखा गया है.
कार्यालय प्रभारी हाशमी ने बताया इसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, सहप्रभारी चंदन यादव , सहप्रभारी अरुण उरांव , प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव, चरणदासमहंत, कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके , कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार डहरिया , उप नेताप्रतिपक्ष कवासी लखमा , विधायक गुरुमुख सिंग होरा , विधायक सत्यनारायण शर्मा, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा एवं मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनो को आमंत्रित किया गया हैं.