जयपुर. आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने विधानसभा में कहा कि श्री गंगानगर के सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में 39 कम्पोजिट शराब की दुकानें संचालित है, अगर इनके अलावा भी इस क्षेत्र में अवैध रुप से शराब की अन्य कोई दुकानें संचालित है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
मीणा प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के लिए 142 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनमें 98 में चालान पेश किए गए तथा शेष प्रकरण प्रकियाधीन है. इससे पहले आबकारी मंत्री ने विधायक जगदीश चन्द्र के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने के लिए आबकारी नियमों के अंतर्गत खुदरा विक्रय हेतु लाईसेंस प्राप्त कर दुकान का लोकेशन स्वीकृत कराया जाना आवश्यक है.

उन्होंने बताया कि दुकानों की अवस्थिति के संबंध में राजस्थान आबकारी नियम 1956 के नियम 75 तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित र्निर्णयों द्वारा मानदण्ड निर्धारित है. उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा. मीणा ने कहा कि मदिरा की आवंटित खुदरा दुकानों के अतिरिक्त अन्य जगहों से शराब की बिक्री नहीं हो रही है.
उन्होंने बताया कि आवंटित दुकान के अतिरिक्त अन्य किसी स्थल से बिक्री पाये जाने पर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये जाकर कार्यवाही की जाती है. उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र सादुलशहर में कुल 39 कम्पोजिट मदिरा दुकानें स्वीकृत है. उन्होंने इसकी सूची सदन के पटल पर रखी. उन्होंने बताया कि इन स्वीकृत दुकानों के अलावा कोई अवैध ब्रांच संचालित नहीं है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सुपौल: नवरात्र पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश! असामाजिक तत्वों ने कलश तोड़ा और मूर्ती को पहुंचाया नुकसान, स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
- LSG vs PBKS, IPL 2025 : पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया, प्रभसिमरन-श्रेयस ने जड़ा अर्धशतक, अर्शदीप ने झटके 3 विकेट
- राम नवमी पर JioHotstar में लाइव रहेंगे Amitabh Bachchan, सुनाएंगे पौराणिक कहानियाँ …
- नाम बदलने पर सियासत : मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश, हमने ऐसा कुछ नहीं किया
- मनरेगा में कबीरधाम प्रदेश में अव्वल : डिप्टी सीएम विजय शर्मा के प्रयासों से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण, जिले के 1 लाख 42 हजार 988 लोगों को मिला रोजगार