शब्बीर अहमद,भोपाल। दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. राजधानी भोपाल स्थित दशहरा मैदान कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह से 2023 का चुनावी शंखनाद किया. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमने किसानों की हमेशा लड़ाई लड़ी है. जब कार्यकर्ता सम्मेलन इतना बड़ा है, तब जनसभा कितना बड़ा होगा. हमारे यहां भी मालवा है और आपके यहां भी. दोनों की परेशानी भी एक जैसी है.
भोपाल में सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में पिछले 1 साल में 26 हजार से ज्यादा सरकारी नियुक्ति दी. पंजाब की 87 फीसदी जनता का बिल शून्य आता है. गन्ने किसानों को 384 करोड़ दिए गए. हम किसी पार्टी को छोड़कर नहीं आए है. हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया है. बीजेपी और कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है. एमपी के जनता ने वोट कांग्रेस को दिया, लेकिन सरकार बाद में बीजेपी की बन गई. जनता अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं करती है. जनता जानती है कि कांग्रेस को वोट देंगे, तो सरकार बीजेपी की बनेगी.
उन्होंने आगे कहा कि हम सब काम जनता से पूछकर करते हैं. आपकी पैसे जो खा गया, वो मोदी जी का दोस्त है. LIC बेच दी और रेल बेच दिया. मीडिया को थोड़ा खरीद कर सबको बेच दिया. कांग्रेस चेंज नहीं एक्सचेंज है. कांग्रेस कार्यालय पर लिख देना चाहिए यहां विधायक बिकते हैं. अफसर देश नहीं चला सकते है. केंद्र सरकार को अफसर चलाते हैं. हम फ्री देते है और हमारा राज्य कर्जदार भी नहीं बनता है. हम जनता से लेकर जनता को देते हैं. ये फ्री की रेवड़ी नहीं है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक