भोपाल। मध्य प्रदेश के दो बड़े शहर भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में पुलिस कमिश्नर सिस्टम (Police commissioner system) लागू किया गया था. कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अपराध और बढ़ गए हैं. पुलिस क्राइम के ग्राफ को कम करने में नाकाम साबित हुई है. रेप और मर्डर (rape and murder) के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है. राजधानी भोपाल में 2021 में रेप के 330 मामले थे. जिनकी संख्या 2022 में बढ़कर 384 हो गई. इंदौर में रेप के आंकड़े 2021 में 302 थे, जो 2022 में बढ़कर 384 हो गए हैं.

दरअसल इन आंकड़ों का खुलासा मप्र विधानसभा (MP Assembly) में हुआ है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक विधायक जीतू पटवारी (MLA Jitu Patwari) के पूछे गए सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने यह जबाव दिया है. जिससे एक बार फिर अपराध का मुद्दा सदन में उठा है. दिन ब दिन अपराध का ग्राफ बढ़ते क्रम में है. जिससे महिलाओं के सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.

MP विधानसभा सत्रः BJP विधायकों ने सदन में कराई सरकार की फजीहत, मनरेगा भुगतान का मामला भी गूंजा, मंत्री बोले- तकनीकी दिक्कत के कारण हुई देरी

भोपाल के आंकड़े

भोपाल शहर महिलाओं से दुष्कर्म के 16 फीसदी मामले बढ़ें हैं. 2021 में बलात्कार के 330 मामले थे, जो कि अब 2022 में 383 हो गया है. इसी तरह राजधानी में हत्या की वारता 2021 में 50 थी, 2022 में बढ़कर 54 हो गई है. यानी 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं लूट की 40 से 72.5 प्रतिशत बढ़कर 69 पहुंच गई है. आत्महत्या के 80 से 2.5% बढ़कर 82 केस पहुंच गया है.

इंदौर के आंकड़े

इंदौर में भी आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. 2021 में बलात्कार के 302 केस थे, जो कि 2022 में 20.9 बढ़कर 365 पहुंच गई है. हत्या के 48 घटनाएं थी, जो कि 27.1 प्रतिशत बढ़कर 61 हो गई है. हत्या के प्रयास 78 से 17.9% बढ़कर 92 पहुंच गई. वहीं आत्महत्या के 120 थे जो अब 158 हो गई.

मध्य प्रदेश में खतरे में धार्मिक स्थल! कहीं शिव मंदिर बना भूसा घर, तो कहीं बना जज का सरकारी आवास, कई स्थलों पर दुकानें संचालित, कैग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

बता दें कि 9 दिसंबर 2021 को इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ था. इंदौर में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र और भोपाल में मकरंद देउस्कर पुलिस कमिश्नर हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद से रेप, आत्महत्या और हत्या जैसे बड़े अपराधों के मामले बढ़े हैं. जिस पर पुलिस और सरकार को लगाम लगाने की जरूरत है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus