पटना. देश में लड़कियों के साथ होने वाले अपराध घटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बिहार का है. जहां एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो  में  5-6 लड़के प्रेमी जोड़े को छेड़ रहे हैं. बताया जा रहै है कि ये वीडियो कैमूर जिले के मसहीं गांव का है. इस वीडियो में छेड़खानी करने वाले मंचले भोजपुरी में बात कर रहे हैं. वीडियो कब का है इस बात का पता अब तक नहीं चल सका है. फिलहाल भभुआ के डीएसपी अजय प्रसाद ने जांच के लिए टीम गठित की है.

छेड़छाड़ के इस वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह कैमूर जिले के भगावनपुर थाना क्षेत्र के मसहीं गांव के आसपास का है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि 5-6 लड़के एक प्रेमी कपल को रोककर पहले उनके साथ मारपीट करते हैं, फिर लड़की के साथ छेड़छाड़ होती है.

इसे भी पढ़ें:   शराबी पति को सबक सिखाने पत्नी ने उठाई कुल्हाड़ी और किया ऐसी जगह वार कि मौके पर ही हो गई पति की मौत

इस बीच लड़की गिड़गिड़ाते हुए ‘नहीं भैया..नहीं भैया’ कहते हुए छोड़ने की गुहार लगाती है. घटना कब और कहां की है, पुलिस ने भी अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकि पुलिस टीम गठित करत आरोपियों की धरपकड़ की कवायद में जुटी है. साथ ही पुलिस अंदाजा लगा रही है कि ये युगल जोड़ा मुंडेश्वरी मंदिर से लौट रहे होंगे. तभी इन मंचलों ने रास्ते में सुनसान जगह पर उनके साथ यह  ये हरकत की होगी.

गौरतलब है कि  पिछले दिनों गया के वजीरगंज स्थित तरवा गांव में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सामने आने के बाद 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था.