अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर खुद एक्टिव मोड में है। सीएम आज शाम 5 बजे फॉर्म भरने को लेकर बैठक करेंगे। वहीं महिला एंव बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों ने सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है। हड़ताल पर जाने से विभाग के कामकाज पर असर पड़ सकता है। लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी के कार्य प्रभावित हो सकते है।
सीएम शिवराज सिंह लाडली बहना योजना के फॉर्म भरना शुरू होने से पहले खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। मुख्यमंत्री आज ई-केवाईसी, बैंक अकाउंट खोलने, आधार लिंक को लेकर अपडेट लेंगे। महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। ज्यादा से ज्यादा महिलाएं पात्र हो, इसके लिए सीएम योजना को सरलीकरण के साथ फॉलो करने के निर्देश देंगे।
योजनाओं के काम पर पड़ सकता है असर
आज से लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं के काम पर असर पड़ सकता है। दरअसल, महिला एंव बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों ने सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है। वेतन विसंगति, ग्रेड पे, टाइम स्केल, पदोन्नति, संविदा पर्यवेक्षकों के नियमितिकरण, विकास खंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी का पदनाम बदलकर परियोजना अधिकारी किए जाने समेत अन्य कई मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। अधिकारी-पर्यवेक्षकों के हड़ताल पर जाने से विभाग के कामकाज पर असर हो सकता है। विभाग की योजना जैसे लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के कार्य प्रभावित हो सकते है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक