लोकसभा चुनाव (lok Sabha Election) को लेकर कल 7 मई (7 May) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीसरे चरण पर 9 सीटों पर मतदान होने हैं। तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीट विदिशा, राजगढ़, गुना, मुरैना, सागर, ग्वालियर, भिंड, भोपाल और बैतूल सीट पर वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों पर साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। वहीं मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

अमित कोड़ले,बैतूल। बैतूल जिले के 7 मई को होने वाले मतदान के लिए आज मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित कर पोलिंग बूथों पर रवाना किया गया। बैतूल जिले की पांच विधानसभा में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिले में 12 लाख 36 हजार 315 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बार 36684 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। जिले के 371 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। साथ ही मतदान के दौरान पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। जिसके तहत जिले में 5590 पुलिस बल नियुक्त किए गए।

दिल दहलाने वाली घटनाः ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत, दो घायल, मृतकों को 50-50 और घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता

वहीं मतदान दलों की निगरानी के लिए 179 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए 1095 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग और 129 सीसीटीवी कैमरे के साथ ही 45 वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। गर्मी को देखते हुए मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने मेडिकल इमरजेंसी की विशेष व्यवस्था की गई है।

कर्ण किश्र,ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र से सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर रवाना होने तक किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए इसे लेकर सेक्टर डिवाइड किए गए। इसके साथ ही ग्वालियर में गर्मी का पारा 42 डिग्री को क्रॉस कर चुका है ऐसे में मतदान सामग्री वितरण पंडाल में कूलर पंखों के साथ ही पानी के स्पिंगलर लगाए गए, ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके। इधर प्रशासन ने सभी पोलिंग पार्टियों को वेलकम किट और मेडिकल किट भी प्रदान की है। इस बार ग्वालियर लोकसभा सीट पर 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, ऐसे में 2 वेलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा।

अर्धनग्न अवस्था में मिला शव: अवैध संबंध को लेकर पति की हत्या, हिरासत में युवती

ग्वालियर लोक सभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में लगभग 21 लाख 54 हज़ार से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। ग्वालियर जिले में कुल 1680 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इनमें 471 मतदान केंद्र संवेदनशील अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। जिले में 100 मॉडल बूथ बनाए गए हैं, वहीं 75 पिंक बूथ बनाए गए, जहां मतदान और सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाएं निभाएगी। इसके साथ ही 6 दिव्यांग पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं, ग्वालियर में मतदान करने के लिए 8500 अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए। इसके साथ ही 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इनमें 1700 SPO(सेक्टर पुलिस ऑफिसर) शामिल है। सुरक्षा के लिहाज से जिले में करीब 10000 लोगों को बॉन्ड ओवर किया गया है। पिछली बार यहां 59.52% मतदान हुआ था।

मतदाता (लगभग)
कुल- 21,54,290
पुरुष- 13,37,111
महिला- 10,17,115
थर्ड जेंडर- 64

जिले में मतदान केंद्र
कुल :1680
संवेदनशील: 471

जीएस भारती, सीहोर। सीहोर जिले में भोपाल और विदिशा लोकसभा सीट पर 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री लेकर 903 मतदान केंद्रों पर रवाना हो चुकी हैं। मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर प्रशासन द्वारा मतदान दलों के लिए स्वास्थ्य संबंधी तमाम व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस के साथ-साथ अस्थाई आईसीयू भी बनाए गए। सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि, जिले में लोकसभा के तीसरे चरण चुनाव के लिए लगभग 5000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दलों को ले जाने वाली गाड़ियों में जीपीएस लगाया गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं एवं मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है। जिले में मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो इसके लिए 2000 पुलिस कर्मियों के साथ-साथ पैरा मिलिट्री के जवानों को भी तैनात किया गया है।

अभिषेक अवस्थी, गंजबासोदा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान दल रवाना हो रहे हैं। कल यानी 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम से 6 बजे तक मतदान होगा। विधानसभा क्षेत्र बासौदा के लिए स्थानीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय से चुनाव सामग्री का वितरण हुआ। सुरक्षा के मद्देनज़र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ पर अर्ध सैनिक बलों की नियुक्ति की गई है। विदिशा संसदीय सीट पर भाजपा से शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस से प्रताप भानु शर्मा के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा।

रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में लोकसभा चुनाव के लिए कल 7 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान सामग्री का वितरण शुरू हो गया है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में सामग्री वितरण का काम किया जा रहा है। बतादें कि, मतदान सामग्री के वितरण के लिए 20 काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही 707 मतदान दलों की सामग्री वितरित जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H