अमृतांशी जोशी,भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा जारी है। इस बीच एग्जाम से पहले 10वीं-12वीं के प्रश्नपत्र सोशल मीडिया के टेलीग्राम पर वायरल हो रहे है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने ट्वीट किया है। पूर्व सीएम ने पेपर लीक (paper leak) मामले में सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। प्रश्नपत्र पिछले साल के बताए जा रहे है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने माना पेपर लीक हो रहा है। इसके पीछे एक बड़ा गिरोह है। बच्चों को पैसे में पेपर बचा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्नपत्र की बोली लगाई जा रही है। 10वीं के गणित और 12वीं के बायो का पेपर परीक्षा केंद्र में बंटने से पहले लीक हो गया था। इससे पहले भी पेपर लीक की खबरें सामने आ चुकी है। बता दें कि 14 मार्च को दसवी का संस्कृत प्रश्नपत्र और बारहवीं का हिन्दी, अंग्रेजी और बायोलॉजी विषय के पेपर टेलीग्राम ऐप पर वायरल हुआ था। हालांकि ओरिजिनल पेपर लीक होने की बात से नकार दिया गया था।
कमलनाथ ने की कार्रवाई की मांग
पूर्व सीएम कमलनाथ ने व्यापाम और नर्सिंग घोटले के बाद पेपर लीक को लेकर चिंता का विषय बताया है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। पूर्व सीएम ने ट्वीट लिखा यह अत्यंत गंभीर मामला है और लाखों क्षात्रों का भविष्य इससे जुड़ा है। पहले ही व्यापम और नर्सिंग जैसे घोटालों से प्रदेश की परीक्षा प्रणाली संदिग्ध हो गई है, ऐसे में बोर्ड परीक्षा का पेपर भी लीक हो जाना चिंता का विषय है। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूँ कि मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराए और ऊंचे पदों पर बैठे वास्तविक ज़िम्मेदार लोगों को दंडित करें।
स्कूली शिक्षा मंत्री ने माना लीक हो रहा पेपर
स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि पेपर लीक का मामला सामने आया था। हमने पुलिस उपायुक्त को इसकी शिकायत की है। कई महत्वपूर्ण तथ्य इसकी जाँच के बाद निकल कर सामने आ सकते है। जो भी लोग ऐसे काम कर रहे हैं हम सोशल मीडिया पर उन्हें चिन्हित कर रहे हैं। ज़रूरत पड़ी तो ऐसे मामले में FIR भी करवायी जाएगी।
कड़ी कार्रवाई होगी
इंदर सिंह परमार ने कहा कि अधिकारी परीक्षा में अनियमितता कर रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। विभाग की तरफ़ से एक समिति बनाई गई है, जो भी तथ्य हैं उन पर एफ़आईआर होगी। गिरोह काम करके बच्चों को भ्रम फैला रहा है. लोग इसके बदले में पैसा लेने का काम भी कर रहे हैं। हमारे पास सभी जानकारी है। पुलिस की पूरी तैयारी है। एक दो दिन में रिज़ल्ट आएगा। हमारे विभाग के अधिकारियों का इसमें किसी प्रकार का कोई हाथ नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक