राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र (MP assembly session) के 8वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (MLA Laxman Singh) ने कहा कि कुछ समय पहले सरकार ने निर्णय लिया था कि पीपीपी मॉडल पर अस्पताल संचालित किए थे. जिसके बेहतर रिजल्ट आए थे. जहां डॉक्टर की कमी वहां बेहतर तरीके से पीपीपी मॉडल पर हॉस्पिटल संचालित किए जाएं.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी (Health Minister Prabhu Ram Chowdhary) ने जवाब में कहा कि डॉक्टरों की कमी की पूर्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सरकारी अस्पताल को पीपीपी मॉडल पर चलाने की अभी कोई योजना नहीं है, लेकिन इस पर विचार किया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का आभार उन्होंने माना कि आयुष्मान योजना बहुत अच्छी चल रही है.

उर्दू शब्द के अशासकीय संकल्प पर सियासत: कांग्रेस ने कहा- देश में वर्ग विशेष को किया जा रहा टॉर्चर, BJP ने शब्दों का हिंदी रूपांतरण करने का दिया चैलेंज

विभागों से पत्रों का जवाब नहीं आने का मुद्दा उठा

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विभागों से पत्रों का जवाब नहीं आने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कहा कि पटवाजी की सरकार के बाद से ये परंपरा खत्म हो गई. सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पत्रों का जवाब नहीं भेजा जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने भी नेता प्रतिपक्ष की बात का समर्थन किया. अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि पत्रों का जवाब नहीं आता है. सामान्य प्रशासन विभाग को मंत्री ताकीद करें. वे विधायकों के पत्रों का जवाब दें. विधायक रामचद्र दांगी ने विभाग से पत्रों का जवाब न आने मामला उठाया था.

दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र में आज तृतीय अनुपूरक बजट अनुमान की उपस्थापन होगी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2022-2023 का अनुपूरक बजट का उपस्थापन करेंगे. बीजेपी और कांग्रेस के विधायक कई विषयों पर ध्यानाकर्षण करेंगे. राजगढ़ और आगर जिले के नलखेड़ा छापीहेड़ा सड़क मार्ग के जर्जर होने का मुद्दा उठेगा कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ध्यान आकर्षित करेंगे. बीजेपी विधायक शरदेन्दु तिवारी और पंचूलाल प्रजापति शासकीय तालाब के भीठे का अवैधानिक पट्टा दिये जाने की ओर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

लाडली बहना योजना: CM शिवराज खुद कर रहे मॉनिटरिंग, इधर महिला एंव बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों ने किया सामूहिक अवकाश का ऐलान, काम पर होगा असर!

सदन में आज कई अशासकीय संकल्प पारित हो सकते है. अशासकीय संकल्प में सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन किये जाने की मांग उठेगी. कांग्रेस विधायक संजय यादव अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे. भारतीय दंड संहिता के उर्दू शब्दों को हटाने की मांग. भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का अशासकीय संकल्प. निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कैलाश नारायण सारंग के नाम पर करने के लिए बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा सदन में संकल्प प्रस्तुत करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus