चंद्रकांत देवांगन,भिलाई.  केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल अपने एक दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. इस दौरान वे पहली बार भिलाई पहुंचे . जहां उन्होंने सीए की कार्यशाला में हिस्सा लिया.  कार्यक्रम के उपरान्त उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने किसानों के आंदोलन पर जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2004 में स्वामीनाथन आयोग बना और 2006 में रिपोर्ट आई लेकिन 2013 तक कांग्रेस की सरकार रही तब तक इसे लागू नहीं किया गया और वही कांग्रेस किसानों के आंदोलन का सपोर्ट कर रही है.

मेघवाल ने कहा कि इसे देश को समझने की आवश्यकता है. वर्तमान सरकार किसानों के मामले में गंभीर है और यूनिट बजट में इनपुट कॉस्ट का 50 गुना बढाकर किसानों को एमएसपी देने वाले हैं जो जल्द अमल में आएगा. बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने सुबह  किसानों को राहत देने की बात करते हुए मोदी सरकार द्वारा किसानों को किए गए वादे को पूरा करने की भी बात कही थी.

साईकल चलाकर दिया संदेश

मेघावल ने इस दौरान लोगों को खुद सायकल चलाते हुए पर्यवरण संरक्षण का संदेश देने की कोशिश की. ज्ञात हो कि आज विश्व सायकल दिवस है. जिसके मद्दनेजर ही केंद्रीय मंत्री ने सायकल चलाते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि प्रदूषण मुक्त भारत करने और भावी पीढी को जागरूक करना उनके इस कार्य का मकसद है. आपको बता दें कि सीए की कार्यशाला का आयोजन सीए बिल्डिंग सिविक सेंटर में आयोजित किया था. और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री आज सुबह ही रायपुर पहुंचे थे.