पंजाब. अमृतसर में G20 सम्मेलन की बैठक की शुरुआत बुधवार को हो गई. खालसा कॉलेज में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बता दें कि इस बैठक के दौरान 15 से 17 मार्च तक शिक्षा क्षेत्र में हुई नई खोजों पर विचार किया जाएगा। साथ ही करोना काल में पूरे विश्व को शिक्षा के क्षेत्र में हो चुके नुकसान पर भी चर्चा होगी. सीएम भगवंत मान ने सम्मेलन के दौरान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा की नीति में सुधार ला रहा है.
सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने बजट में शिक्षा को जगह दी है. जिसके बाद दूसरे राज्यों ने भी शिक्षा की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है. भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान, एजुकेशन वर्किंग ग्रुप चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. जिसमें मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, तकनीकी शिक्षा, काम का भविष्य, और अनुसंधान और नवाचार सहयोग के मुद्दे शामिल हैं.
ये हैं G20 देश
G20 में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित 19 देश शामिल हैं. G20 शिखर सम्मेलन हर साल एक क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है.
शुरुआत में G20 व्यापक आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था, लेकिन बाद में इसके एजेंडे में विस्तार करते हुए इसमें कई दूसरे विषयों के साथ व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार-विरोध को भी शामिल किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक