कांकेर. जिले के अंतिम छोर छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने नक्सलियो के नापाक मंसूबो को नाकाम कर दिया है. बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में काफी संख्या में नक्सलियों के जुटे होने की सूचना के बाद बीएसएफ की टीम गस्त पर रवाना हुई थी.
जानकारी के अनुसार बीएसएफ की टीम को सूचना मिली थी कि छिन्दपदर के जंगलों में काफी संख्या में नक्सली मौजूद है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, जिसके बाद बीएसएफ की 121वी बटालियन के जवान कमांडेंट मोहिंदर लाल के नेतृत्व में गस्त पर रवाना हुए थे, जिसकी भनक नक्सलियों को लग गई और वह मौके से भाग खड़े हुए.
जब बीएसएफ के जवानों ने क्षेत्र की तलाशी ली, तो उन्हें वहां से 10 भरमार बूंदक मिली है. बंदूक मिलने के बाद जवानों क्षेत्र में सर्चिंग अभियान और तेज कर दिया है.