स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए बल्लेबाजों की सूची में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत अहमदाबाद में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में शतकीय पारी खेलने का फायदा मिला है. शीर्ष-10 बल्लेबाजों की सूची में चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 9वें और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)10वें शामिल भारतीय हैं.
बता दें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 364 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए. यह उनके टेस्ट करियर का 28वां शतक था. भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए यह कोहली का 14वां टेस्ट शतक रहा. उन्होंने 40 महीने और 41 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया. इससे उन्हें सात स्थान का फायदा हुआ और वह 705 रेटिंग अंक के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, पंत और कप्तान रोहित के खाते में क्रमश: 766 व 739 रेटिंग अंक है.
गेंदबाजों की सूची में अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फिर से शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमाया. उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (859 रेंटिंग अंक) पर 10 अंक की मजबूत बढ़त बना ली है. पिछले सप्ताह जारी रैंकिंग में दोनों खिलाड़ी एक समान 859 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष स्थान साझा कर रहे थे. अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक 25 विकेट चटकाए. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 91 रन देकर 6 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में एक सफलता मिली थी. उनके अब 869 रेटिंग अंक हो गए हैं.
रैंकिंग में अश्विन के साथी बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह 753 रेटिंग अंक के साथ 8वें से 9वें स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं अक्षर पटेल छह पायदान चढ़कर 578 रेटिंग अंक के साथ 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर (316 रेटिंग अंक) ऑलराउंडरों की सूची में दो स्थान के सुधार के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए. इस सूची में जडेजा (431 अंक) और अश्विन (359 अंक) क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं.
- Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा पटना का PMCH, सुबह 5 बजे भोजपुर फार्मा पर…
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बुलाकर पूछें… नकली दवाई के गोरखधंधे का सरगना कौन है? अखिलेश यादव का करारा हमला
- ‘ये रिश्ता क्या कहलता है….,’गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराई सोनिया गांधी और सोरोस के पोस्टर
- लाेहारीडीह कांड में बड़ा अपडेट : दोबारा पीएम करने कब्र से निकाली जा रही शिव प्रसाद की लाश, 23 लोगों को कोर्ट से मिली जमानत
- Yuvraj Singh Net Worth: इतने करोड़ की दौलत के मालिक हैं युवराज सिंह, इन कारों का रखते हैं शौक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक