रायपुर. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव और कॉमन्वेल्थ गेम्स के लिए भारतीय दल के प्रमुख रहे विक्रम सिंह सिसोदिया ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की रिपोर्ट अध्यक्ष नरेंद्र बन्ना को सौंप दी है. सिसोदिया ने ये रिपोर्ट संघ की कार्यकारिणी की बैठक में सौंपी है.

इस मौके पर उन्होंने बताया कि टीम ने यहां शानदार प्रदर्शन किया.  इस रिपोर्ट को सभी ने सराहा है. उन्होंने कहा कि कई जूनियर खिलाड़ियों ने गोल्डकोस्ट में शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत टीम ने यहां  26 गोल्ड सहित 66 मेडल जीते हैं.

सिसोदिया ने आगे बताया कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले 37वें नेशनल गेम्स पर भी चर्चा हुई है. इस दौरान खेल सचिव आर प्रसन्ना ने भी रिपोर्ट सौंपी और खेल की तैयारियों को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया. जिस पर आईओए के अधिकारियों ने भी संतुष्टी जताई है.  इस बैठक के दौरान छत्ताीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव संजय मिश्रा और वाइस प्रेसिडेंट बशीर अहमद  खान समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.