रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में हुए चुनाव में अध्यक्ष के पद पर दामू अम्बेडारे ने जीत हासिल की है. उपाध्यक्ष के पद पर प्रफुल्ल ठाकुर ने जीत हासिल की है जो कि सर्व एकता पैनल से थे. महासचिव के पद पर प्रशांत दुबे काबिज हुए हैं.
वहीं संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए हुए चुनाव में अंकिता शर्मा और गौरव शर्मा ने जीत हासिल की है. अंकिता परिवर्तन पैनल से थीं जबकि गौरव सद्भावना पैनल से है.
इस बार हुए चुनाव में कोषाध्यक्ष के पद पर दो उम्मीवारो के बीच टाई हो गया था. देवेश तिवारी और शुगुप्ता को 205—205 वोट मिले थे. जिसके चलते इसका परिणाम रोक दिया गया था. बाद में दुबारा गिनती हुई और शगुफता शीरीन को 1 मत और प्राप्त हुवे, जिसके बाद शगुफता शीरीन को कोषाध्यक्ष के पद पर विजयी घोषित कर दिया गया.
आपको बता दें कि रायपुर के प्रेस क्लब के चुनाव के लिए आज 83% मतदान हुआ. करीब 650 मीडियाकर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रेस क्लब के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 786 है. वहीं मतदान का समय समाप्त होते तक 83 फीसदी मतदान हुआ.
गौरतलब है कि सद्भावना पैनल से अध्यक्ष के लिए बृजेश चौबे, महासचिव के लिए प्रशांत दुबे, संयुक्त सचिव के लिए अभिषेक पाटस्कर, गौरव शर्मा जबकि उपाध्यक्ष के लिए सुदीप त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष के लिए देवेश तिवारी मैदान में थे. वहीं सर्व एकता पैनल से अनिल पुसदकर, सुकांत राजपूत, दिलीप साहू, राहुल चौबे, प्रफुल्ल ठाकुर, निखिल विश्वकर्मा चुनाव लड़ रहे थे. इसी तरह प्रगतिशील पैनल से दामु अम्बेडारे, महादेव तिवारी पवन सिंह ठाकुर, मनोज कुमार साहू, भोलाराम सिन्हा, शगुफ्ता शिरीन उतरे हुए थे. इसके अलावा परिवर्तन पैनल से सुखनंदन बंजारे, मोहन तिवारी, यासिन मेनन, सरिता दुबे, अंकिता शर्मा और विकास यादव अपनी किस्मत आजमा रहे थे. वहीं इस बार पूर्व अध्यक्ष केके शर्मा चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में खड़े हैं.