रायपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने 4 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा रायपुर पहुंच गए हैं. यहां एयरपोर्ट में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,बीजेपी विधायक श्रीचंद सुंदरानी समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
जानकारी के मुताबिक नड्डा आज प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे और सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे. इसके अलावा वे और कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. गौरतलब है कि सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने सरकार ने सभी मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी.
यहां तक की खुद प्रधानमंत्री मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने ओडिशा के कटक में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.उनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह भी सरकार की कामकाज का लेखा जोखा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जनता को बता चुके हैं.इसी के मद्दनेजर नड्डा भी रायपुर पहुंचे हैंं.