प्रीत शर्मा,मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर यूनिवर्सिटी (Mandsaur University) में इन दिनों विद्यार्थियों को विज्ञान और तकनीक से जोड़ने के लिए स्पंदन कार्यक्रम (flutter program) का आयोजन किया जा रहा है। 17 और 18 मार्च को होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम का विद्यार्थियों के माध्यम से किया जा रहा है। स्पंदन कार्यक्रम में न्यूज 24 मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और लल्लूराम.कॉम (News 24 MP CG and Lalluram. com) मीडिया पार्टनर बनाए गए है।
विद्यार्थियों ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। पेंटिंग और क्रिएटिविटी के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस को सजाया जा रहा है। इस कार्यक्रम आर्मी और पुलिस के कई बड़े अधिकारी, फार्मेसी जगत से जुड़े व्यापारी और बाॅलीवुड के सिंगर्स शामिल होंगे। इस कार्यक्रम उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स को इनोवेटिव आइडियाज से जोड़कर उनमें वर्तमान समय में काम में आने वाली साइबर सिक्योरिटी और समाज से जोड़ना है।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीएस रावत ने बताया कि कार्यक्रम में नेशनल लेवल की कांफ्रेंस रखी गई है। जिसमे कंप्यूटर साइंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट, बैंकिंग और फाइनेंस के साथ ही हेल्थ साइंस पर भी कॉन्फ्रेंस रखी गई है। कार्यक्रम में बिहार गवर्नर के एडवाइजर, एडीजी वरुण कपूर, भेल के डीजीएम सहित कई लोग शामिल होंगे। साथ ही कॉलेज में 17 मार्च की शाम को कॉन्सर्ट भी रखा गया है। जिसमे बॉलीवुड सिंगर्स शारिब और तोषी शामिल होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक