कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai C. Patel) गुरुवार को हरदा जिले (Harda) के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या शिक्षा परिसर भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद गौ पूजन, सिकल सेल एनीमिया स्वास्थ्य शिविर और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण एवं पौधरोपण किया। इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद दुर्गादास उइके, टिमरनी विधायक संजय शाह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्राम टेमरूबहार के आदिवासी कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया।

राज्यपाल भोपाल (Bhopal) से हेलीकॉप्टर से सुबह 9:45 बजे रहटगांव पहुंचें। जहां पर उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर की शालामी दी। गवर्नर ने छात्राओं से संवाद भी किया। इसके बाद वनांचल क्षेत्र केलझिरी पहुंचकर गौपूजन किया और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर पौधरोपण किया। साथ ही सिकलसेल एनीमिया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर ग्राम टेमरूबहार के आदिवासी कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया।

उज्जैन पहुंचे फग्गन सिंह और नरोत्तम मिश्रा: बाबा महाकाल के किये दर्शन, मोहन यादव के घर पहुंचकर गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

गवर्नर मंगूभाई ने संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश के सभी 52 जिलों का दौरा पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि हरदा जिला भले ही छोटा है, लेकिन विकसित और समृद्ध है। साथ ही यह भी कहा कि अभी तक जितने आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया है, उनमें केलझिरी ग्राम का आंगनबाड़ी केंद्र सबसे सुंदर और व्यवस्थित है।

MP विधानसभा सत्रः अनुपूरक बजट पर पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोंक के बाद सर्व सम्मति से पारित, विपक्ष के सवालों का वित्त मंत्री देवड़ा ने दिया जवाब

कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने आदिवासी वित्त विकास निगम की स्वरोजगार योजना के तहत 9.80 लाख रूपये की मदद का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। साथ ही तीनों विकासखण्डों के 62 स्वसहायता समूहों को बैंक लिंकेज की 1 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि उन्हें हरदा में बहुत आनंद आया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus