धीरज दुबे,कोरबा. प्रदेश में रिहाईशी इलाकों में भालुओं के आवागमन लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज फिर एक भालू रिहाईशी इलाके में पहुंच गया है और एक पेड़ में चढ़ गया है. मामला जिले के कटघोरा वनमंडल के वनांचल ग्राम पसान का है. जहां गांव के सरकारी स्कूल के नजदीक पेड़ पर भालू चढा हुआ है. जिसे देखने गांव के लोगों की भीड़ जुट गई.

 

फिलहाल मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है और भालू को उतारने का प्रयास जारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये भालू जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा है. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि इससे पहले भालू पास के जंगल में भी देखे गए हैं और एक बार एक युवक को भी घायल कर चुका है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी महासमुंद जिले के सराईपाली से भी इस तरही की घटना सामने आई थी.जहां एक भालू पेड़ पर चढ़ा गया था. साथ ही कई और जिले से भी रिहाईशी इलाकों में भालुओं के आवागमन का मामला सामने आया. कई बार तो भालुओं ने ग्रामीणों पर हमला भी किया है जिससे ग्रामीण हलाकान भी हो चुके हैं.