![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Kumkum Bhagya फेम टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह बेटी के जन्म के बाद से छोटे पर्दे से दूर हैं. बेटी के होने के बाद पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. खबरिया भी है कि एक्ट्रेस की तबीयत भी कुछ ठीक नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि वह मानसिक रूप से काफी बीमार चल रही है. अपनी तकलीफ को उन्होंने अपने लोगों के साथ शेयर करना सही समझा है यही कारण है कि स्टाग्राम में उन्होंने एक वीडियो से शेयर किया है जो बेहद भावुक है.
शिखा सिंह ने अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ऐसे समय में मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया. एक्ट्रेस शिखा सिंह ने लिखा कि ‘मैं बताना चाहती हूं कि हर रोज कई लोग मेडिकल और मेंटल प्रॉब्लम्स से गुजरते हैं. लेकिन ऐसे में आपको धैर्य रखने की जरूरत है. समय के साथ सब ठीक हो जाएगा.
जल्दी ही आपका अच्छा समय भी आएगा. खुद को मजबूत रखिए और पॉजिटिव सोचिए. साथ ही अपने आसपास के लोगों को प्यार बांटने की कोशिश करिए. सुबह-सुबह अलयाना के प्यार का डोज पाकर मैं थोड़ा बेहतर महसूस कर रही हूं’.
मैं खुद से नहीं मिली हूं
एक्ट्रेस शिखा सिंह ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया ‘बहुत दिनों हो गए मैं खुद से नहीं मिली हूं. अब मैं अपने आप को काफी मिस कर रही हूं.’ वीडियो में वह रोती हुई सी नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘बीमार होने से परेशान हो गई हूं, नहीं पता कि मेरे साथ क्या गलत हो रहा है.’