पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले को एक बार फिर से स्वास्थ्य महकमा के कारण शर्मिंदा होना पड़ा है, जहां सीधी निवासी एक 22 वर्षीय युवती अपने मामा के यहां सरई थाना क्षेत्र के पोखरी टोला घूमने के लिए आई थी, लेकिन अचानक मौत होने के बाद उसके शव को घर ले जाने के लिए परिजनों को खाट का सहारा लेना पड़ा। हालांकि प्रशासन का कहना है कि परिजनों ने एंबुलेंस की मांग नहीं की थी, लेकिन जानकारी लगते ही वाहन उपलब्ध कराया था।
पूरा मामला सरई थाना के पोखरी टोला का बताया जा रहा है। यहां सीधी जिले के भुईमाड थाना क्षेत्र इलाके की शांति सिंह नामक युवती अपने मामा के घर घूमने आई थी, लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई। जिससे मृतिका के मामा और उनके परिजन घर तक छोड़ने के लिए शव वाहन को फोन तो किया, लेकिन गाड़ी न आने की शंका से खुद खाट पर लेकर चल दिए। जब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो प्रशासन हरकत में आया और तुरंत ही ग्रामीणों को मृतिका के घर तक पहुंचाने के लिए वाहन का इंतजाम करवाया गया। वहीं अब मामले पर अपर कलेक्टर ने खुद कह रहे है कि निश्चित तौर पर व्यवस्था में कमी है, जिसे हम पूरा करने का प्रयास जरूर करेंगे।
बता दें कि जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरीके की कई तस्वीर सामने आ चुकी है, उसके बावजूद अब तक स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। लिहाजा ऐसे ही मजबूर होकर परिजनों को खाट पर शव ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
MP News: फिर हाथियों के दल ने दी दस्तक, दहशत में ग्रामीण, रात भर जागकर कर रहे घर-अनाज की रखवाली
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक