रायपुर. मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनने पहुंचे हैं. नड्डा ने कहा कि सरकार ने इस दौरान विकास और सुधार के इतने काम किए हैं कि इसे एक बैठक या पीसी में बयां नहीं किया जा सकता. जे पी नड्डा ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर समस्याओं की जटिलता इतनी ज्यादा रही है कि व्यापक सुधार आते-आते वक्त लगता है. सरकार जीवन स्तर सुधारने लगातार प्रयास कर रही है.
विकास और चुनाव को साथ मत जोड़िए
जेपी नड्डा ने कहा विकास और चुनाव को साथ मत जोड़िए. हमारा देश के प्रति कमिटमेंट है इसलिए हम विकास कर रहे हैं . चुनाव गणित का खेल है, जब होंगे तो हम अपना गणित बता देंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई कम करने, बेरोजगारी दूर करने, काला धन वापस लाने जैसे कई मुद्दों पर काम किया है.
छत्तीसगढ़ की उपेक्षा नहीं – नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा नहीं हुई है. और ना ही आगे होगी, उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में गणित हमारे पक्ष में है.
मेडिकल एजुकेशन में सुधार के संकेत
इसके साथ ही 82 मेडिकल कॉलेजों के जीरो ईयर घोषित किये जाने पर नड्डा ने कहा- लंबे समय से स्वास्थ्य की दिशा में जो प्रणाली रही है उससे असर हुआ है. हम एक नया बिल लेकर आ रहे है. लोकसभा में पेश हो चुका है. इन सारी समस्याओं को खत्म कर सकेंगे. मेडिकल कैपेसिटी को बढ़ाएंगे. नड्डा ने कहा बाहर से पढ़कर आने वालों को यहां आकर दोबारा परीक्षा देनी होती है, उसके बगैर प्रैक्टिस नहीं कर पाते अब हम एक नई नीति बना रहे है जिसमें तय कर रहे हैं कि जब यहां से बाहर पढ़ने कोई जाए तो इससे पहले नीट की परीक्षा क्लियर की जाए.जेपी नड्डा ने दावा किया कि 48 महीनों में मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जिस तरह से काम किया. उससे देश में ट्रांसफॉर्मेशन आया है