दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने नीट 2018 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परिणाम में कल्पना कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है और उन्हें 99.9 फीसदी अंक मिले हैं. कल्पना ने फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं.

आपको बता दें कि इस परीक्षा में 13,26,725 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और परीक्षा का आयोजन 136 शहरों के 2255 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. वहीं इन उम्मीदवारों में 5,80,648 पुरुष उम्मीदवार और 7,46,076 महिला उम्मीदवार शामिल थे. वहीं एक ट्रांसजेंडर ने भी नीट परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा में भारतीयों के साथ कई विदेशी नागरिकों ने भी परीक्षा दी थी. इसके माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है.

बता दें मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी. इसके पहले जानकारी आ रही थी कि आज दोपहर 2 बजे तक नीट परीक्षा के परिणाम जारी कए जाएंगे लेकिन समय से पहले परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट  http://cbseneet.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.