अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल से पहले ही कांग्रेस ने महू में हुई आदिवासी लड़की और पुलिस फायरिंग में मौत के मामले पर हंगामा हुआ। सज्जन वर्मा बोले पीड़ितों पर ही एफआईआर कर दी गई ये अन्याय है। उन्होंने परिजनों पर एफआईआर करने का मामला उठाया। गृह मंत्री ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत लगने की जानकारी आयी है। कहा कि FIR, CCTV फुटेज, बलवा, हंगामा करने के आधार पर दर्ज की गई है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। नरोत्तम मिश्रा के जवाब के बाद हंगामा हुआ कार्यवाही एक घंटे (प्रश्नकाल) के लिए स्थगित कर दी गई।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा अविश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह अध्यक्ष से चर्चा कर रहे हैं। महू मामले पर कमलनाथ का बड़ा आरोप लगाया। कमलनाथ ने कहा जिन्होंने शिकायत की, जिनकी परिवार की बेटी की हत्या हुई उनके ऊपर ही FIR करवा दी। ये बीजेपी का इंसाफ है, पूरा प्रदेश देख रहा है कि बीजेपी की क्या कानून व्यवस्था है, कैसे दबाने का काम किया जा रहा है। कमलनाथ ने कहा महू मामले में कांग्रेस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है। विधानसभा में इस रिपोर्ट को रखकर चर्चा करेंगे।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा आरोप
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा आरोप, कहा कि पुलिस ने मृतक युवती के परिजन के खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया था। कांग्रेस ने की पूरे मामले में सीबीआई जांच की माँग की है। एफआईआर की कापी मंगवा कर देखा जा सकता है। जिस युवक की गोली लगने से मौत हुई वह नौकरी कर के वापस आ रहा था। तभी पुलिस ने गोली मारकर कर दी युवक की हत्या। थाना प्रभारी अगर पहले ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लेता तो ना ही आंदोलन होता और ना घटना हो पाती। सरकार को थानाप्रभारी पर भी हत्या का मामला दर्ज करने का निर्देश देना चाहिये और दोनों परिवार को एक एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता और नौकरी देना चाहिए।
अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव को लेकर मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- यह पूरी तरह से निरर्थक बातें करते हैं। अब जनता के सामने विपक्ष को कोई मुंह लेकर जाना पड़ेगा। इसलिए इस तरह के भ्रम फैलाने की कोशिश कांग्रेस लगातार करती आ रही है। जनता भी अब उनके पूरे कामों को समझ चुकी है।
गृहमंत्री ने सज्जन वर्मा पर साधा निशाना
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गृहमंत्री ने सज्जन सिंह वर्मा पर हमला बोला है। कहा कि सज्जन सिंह वर्मा को ये सब कहने का कोई हक नहीं है। उनको इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। सज्जन सिंह वर्मा के कहने पर तो कोई कांग्रेस में भी कुर्सी नहीं छोड़ेगा। उनके कहने से अध्यक्ष कुर्सी कैसे छोड़ देंगे। सज्जन सिंह वर्मा पहले तय करना है वो कहना क्या चाहते हैं।
दिग्विजय सिंह के दतिया दौरे को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दिग्विजय सिंह जा तो रहे हैं उनका स्वागत है। लेकिन पहले वो बताए कि कांग्रेस के राज में कितना काम दतिया में किया गया था। हमने मेडिकल कॉलेज खोला और भी कई कार्य किए हैं, लेकिन कांग्रेस ने आज तक वहां पर क्या किया? कांग्रेस ने अगर नहीं किया तो इसका भी जवाब दिया जाए कि उन्होंने क्यों विकास कार्य नहीं किए। कुछ काम इन्होंने किया नहीं और अब दतिया की जनता को बरगलाने के लिए पहुंच रहे है। विधानसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित हो गई। पूरे प्रश्नकाल तक कार्यवाही स्थगित, हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित हुई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक