स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेव्हन कॉनवे (Devon Conway) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 78 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, वह अपने टेस्ट करियर 5वें शतक से चूक गए. लेकिन उन्होंने इस वर्ष क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप-5 में पहुंच गए हैं. धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाएं. इस पारी की बदौलत वह 2023 में अब तक सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे जब लय में होते हैं तो वह किसी भी गेंदबाजी क्रम को अपने आकर्षक शॉट्स से बौना साबित कर सकते हैं. इस वर्ष उनका बल्ला खूब चल रहा है. अब तक पांच टेस्ट में उन्होंने करीब 41.66 की औसत से 375 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. 2022 में भी उनका प्रदर्शन कमाल का था. पिछले वर्ष उन्होंने आठ टेस्ट मैचों में 49.92 की औसत से 649 रन बनाए थे. इस दौरान उनके नाम दो सेंचुरी और तीन फिफ्टी लगाए थे.
श्रीलंका के खिलाफ कॉनवे अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. इस दौरान तीन पारियों में 31 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 37.66 की औसत से 113 रन बनाए हैं. कॉनवे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट में 77.33 की औसत से 232 रन बनाए हैं. कॉनवे को इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटरों में शामिल किया जाता है.
कॉनवे टेस्ट में इस वर्ष रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने पांच टेस्ट में 375 रन बनाए हैं. इस वर्ष सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उस्मान ख्वाजा शीर्ष पर हैं. उन्होंने पांच टेस्ट में 75.42 की औसत से 528 रन बनाए हैं. कॉनवे 2021 के बाद डेरिल मिशेल के साथ संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 50 रन से अधिक का स्कोर बनाए हैं. दोनों ने 12-12 बार 50 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है.
- Rajasthan Suicide: छुट्टी नहीं मिलन से परेशान था रेलवे कर्मचारी, लगा ली फांसी
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे उद्योगपति गौतम अडानी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, बड़े हनुमान जी के करेंगे दर्शन
- Rajasthan politics: महिला अपराधों पर अशोक गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना
- ‘मेरे प्यारे दोस्त ट्रंप…’, PM नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, भेजा ये खास संदेश
- दबंगों के हौसले बुलंद ! किराए की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित बोला- जान से मारने की दे रहा धमकी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक