चेन्नई. तमिल सीरियल्स में अपनी खास पहचान बना चुकी संगीता बालन चेन्नई पुलिस ने जिस्मफरोशी के लिए गिरफ्तार किया है. शो ‘वानी रानी’ में अपने किरदार को लेकर संगीता इंडस्ट्री में खासी अच्छी पहचान बना चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई के निजी रिसॉर्ट से पुलिस ने उन्हें प्रोस्टिट्यूशन के आरोप में गिरफ्तार किया.
सिर्फ संगीता ही नहीं बल्कि शुरुआती दौर में और कई एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने संगीता समेत एक शख्स और कई एक्ट्रेस को हिरासत में लिया है. बता दें कि चेन्नई पुलिस को खुफिया सुत्रों के यह जानकारी मिली थी, जिसके बाद ये छापेमारी की गई.
बता दें कि छापेमारी के दौरान संगीता और सुरेश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. कहा जा रहा है कि इस रैकेट से जुड़े कई और लोगों के नाम सामने आने की संभावना है. साथ ही कई एक्ट्रेस के नाम भी प्रोस्टिट्यूशन में जुड़े रहने की संभावना जताई जा रही है. अभी फिलहाल पकड़े गए लोगों में संगीता का नाम पॉपूलर है. संगीता कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. वहीं कई तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.