प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मचारी 72 घंटे के कामबंद हड़ताल पर हैं. बिजलीकर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल गुरुवार रात 10 बजे से शुरू हो गई है. इस हड़ताल के समर्थन में देशभर के 27 लाख बिजलीकर्मी सड़कों पर उतर आए हैं. इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को संज्ञान में लेते हुए तत्काल बिजली बहाल करने का निर्देश दिया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर कडा रुख अख्तियार करते हुए कर्मचारी नेताओं को जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने प्रदेश भर में जहां भी बिजली गड़बड़ है, वहां तत्काल व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया है. दरअसल, मामले को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने सोमवार को हड़ताली कर्मचारी नेताओं और विभाग के अधिकारियों की अदालत मे तलब किया है.
हाईकोर्ट के अधिवक्ता विभू राय ने नयायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र और न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर की पीठ के समक्ष शुक्रवार सुबह बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गत वर्ष हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को अवैध करार देते हुए हड़ताल समाप्त करने का आदेश दिया था. इसके बाद जो हड़ताल की गई है वह कोर्ट के आदेश की स्पस्ट अवमानना है. इस पर कोर्ट ने सभी हड़ताली कर्मचारियों को जमानती वारंट जारी करते हुए सोमवार को सुबह दस बजे अदालत मे तलब किया है.
गौरतलब है कि यूपी में बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है. गुरुवार रात से पूरे राज्य में कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों ने कहा है कि अगर हमारे किसी कर्मचारी पर एक्शन लिया गया तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे. वहीं, मंत्री एकेशर्मा ने स्पष्ट कहा है कि अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल विद्युत व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने पर एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में रुकावट पैदा करने वाले और लोगों की उपलब्ध सुविधाओं में अड़चनें पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
नवीनतम खबरें –
- दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पांच दिन और रहेंगे ईडी के रिमांड पर, आबकारी नीति पर कोर्ट ने सुनाया फैसला…
- भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान 2.0: वीडी शर्मा बोले- 15 महीने गलती से बनी थी कांग्रेस सरकार, हम सकारात्मक राजनीति में अपनी ताकत के साथ आगे बढ़ते हैं
- CG में प्रेमिका से शादी करने मंगेतर ने रची साजिश : पिता के मोबाइल पर होने वाली पत्नी के बारे में भेजा अश्लील मैसेज, टूटा रिश्ता, अब सलाखों के पीछे आरोपी समेत 3 सहयोगी
- Gwalior News: एक टैंकर अमानक दूध जब्त, यूपी में खपाने ले जा रहा था, लॉक तोड़कर बुलेट ले उड़ा चोर, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
- सिर पर सेहरा से पहले कफन नसीब: शादी के लिए लड़की देखने गया था युवक, लौटते वक्त सड़क पर खड़ी थी मौत, परिवार में पसरा मातम
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक