रायपुर. संलिवयन की मांगा को लेकर शिक्षाकर्मी आये दिन नये नये तरीके से प्रदर्शन करते आ रहे. कभी धरना देकर, तो कभी चक्का जाम और कभी सेल्फी​ खीच अपनी मांग सरकार के सामने रखते आ रहे थे. लेकिन इस बार इन​ शिक्षाक​र्मियों ने सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने एक अनोखा प्रयोग किया है. इन शिक्षाकर्मियों ने रिंगटोन्स के माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है.

शिक्षाकर्मियों ने आज दो रिंगटोन्स जारी किया है. जारी होने के कुछ ही समय में यह रिंगटोन्स प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी के मोबाइल तक पहुंच गया. जिसके बाद अब शिक्षाकर्मियों के मोबाइल के रिंगटोन्स से यह नारा गूंजने लगा.

1.’गुरुजनों ने भरी हुँकार,संविलियन होगा साकार’

 

2.’छत्तीसगढ़ में चली बयार,अबकी बार संविलियन सरकार’

रिंगटोन्स जारी करते हुये शिक्षक पं.ननि मोर्चा के प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने कहा कि- ये संविलियन रिंगटोन्स प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों के दिल की आवाज है. शिक्षक नवाचारी होता है. हम वेतन विसंगति रहित क्रमोन्नत सह संविलियन सहित अपनी अन्य 9 सूत्रीय मांग की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों के मंशानुरूप बिना विलम्ब के संविलियन की घोषणा,आदेश और कियान्वयन किया जायें.

शिक्षक पं.ननि मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह संविलियन रिंगटोन्स प्रतिपल संविलियन के प्रति हमारे जज्बे को मजबूत करेगा तथा जनमानस में भी संविलियन की गूंज सुनाई देगी. प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी और उनका 9 लाख परिवार “संविलियन तिहार” मनाने के लिए आतुर है,अब मुख्यमंत्री ही जल्द संविलियन कर विकास यात्रा के उद्देश्यों की प्राप्ति करें.

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने शिक्षाकर्मियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि 5 जून तक हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उनके संविलियन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.