लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. देश के कई राज्यों के साथ-साथ यूपी में भी टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया है.

इसे भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड के शूटर की गर्लफ्रेंड पकड़ाई, पूछताछ में जुटी जांच एजेंसी

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी-CM ‘Make In India’ & ‘Make for the world’ के संकल्प की सिद्धि करने के लिए आपका समर्पण अभिनंदनीय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व में उप्र में स्थापित होने जा रहा यह टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के कपड़ा उद्योग को नई पहचान देगा.

इसे भी पढ़ें: हड़ताली बिजली कर्मचारियों को वारंट जारी, हाईकोर्ट ने तत्काल बिजली बहाल करने का दिए निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि करोड़ों रुपये के निवेश की संभावनाओं को बढ़ाएगा, जिससे लाखों रोजगार का सृजन होगा. सीएम ने यूपी में टेक्सटाइल पार्क निर्माण कराने को लेकर पीएम मोदी का प्रदेश की 25 करोड़ जनता की तरफ से आभार जताया.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें :