पंजाब. बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर आग उगली है. अब जेल की सलाखों के भीतर से ही लॉरेंस ने धमकी दी है कि, जिस दिन मैं सलमान खान को मारूंगा असली गुंडा तो उसी दिन बनूंगा. सलाखों के अंदर बेड़ियों में बंधे पड़े गैंगस्टर की इस बदजुबानी ने एजेंसियों की नींद उड़ा दी है.
इस दूसरे इंटरव्यू में उसने गोइंदवाल जेल में हो चुकी गैंगवार पर भी खुलकर जुबान चलाई है. उधर जेल से हुए इंटरव्यू को लेकर मचे बवाल के बीच पंजाब के पुलिस महानिदेशक राहुल यादव का बयान आ गया है. इसमें वे कहते हैं कि, गैंगस्टर के दोनों ही इंटरव्यू पंजाब की किसी भी जेल के भीतर के नहीं हैं.
यहां सवाल यह उतना खास नहीं है कि, इंटरव्यू जेल के अंदर के हैं या बाहर के. इटंरव्यू पंजाब की जेल के अंदर के हैं या फिर पंजाब राज्य की किसी बाहर के राज्य की किसी जेल के अंदर का. सवाल यह है कि, आखिर कोई गैंगस्टर इस कदर बेखौफ होकर इंटरव्यू दे ही कैसे पा रहा है? कहां हैं देश की सुरक्षा एजेंसियां और कहां हैं जेल के रुह कंपा देने वाले सख्त कानून? अब दूसरे बवाली इंटरव्यू की बात करें तो एक बार नहीं बार-बार लॉरेंस बिश्नोई इसमें दोहराता है कि, अभी तो मैं गुंडा हूं ही कहां. जब तक सलमान खान को नहीं मार लूंगा तब तक मैं गुंडा बन ही नहीं सकता हूं. वो आगे कहता है कि, “मैं तो अभी तक स्टूडेंट ही हूं. क्योंकि कॉलेज से निकलने के बाद मैंने तो घर देखा ही कहां जेल ही चला आया हूं.”
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान माफी मांगे की खुली चुनौती दी है. बता दें कि पिछले साल मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर एक लेटर लिखकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इस लेटर में लिखा था, “मूसेवाला की तरह तुम्हें भी मार दिया जाएगा.” इस लेटर के सामने आने के बाद काफी हडकंप मच गया था.
जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा, “सलमान खान के लिए हमारे समाज में काफी गुस्सा है, उसने मेरे समाज को अपमानित किया है. उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. इसके लिए मैं और पर निर्भर नहीं रहूंगा. मेरे मन में बचपन से ही उसके लिए गुस्सा है. आज नहीं तो कल उसका अहंकार जरूर टूटेगा. उसे हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए. अगर हमारा समाज उसे माफ करता है तो मैं उसे कुछ नहीं कहूंगा.”