लखनऊ. बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश में बिजली संकट खड़ा हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर बेहद सख्त दिख रहे हैं. आज शनिवार को उन्होंने अपने 5 काली दास मार्ग स्थित आवास पर ऊर्जा मंत्री व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
सीएम योगी को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के संबंध में जानकारी दी. ऊर्जा मंत्री ने सीएम को वर्तमान स्थिति से अवगत भी कराया. सीएम ने जानबूझकर बिजली बंद करने वालों पर कार्रवाई करने व लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली समस्या को लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट किया है. ऊर्जा मंत्री ने कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है. जिसके निगरानी की जिम्मेदारी DM ,ADM की होगी. साथ ही बिजली पानी की समस्याओं को लेकर एक नंबर भी जारी किया गया है. लोग नंबर 0131-2436918, 9412210080 पर कॉल कर अपनी समस्या दर्जकरा सकेंगे. यह नंबर 24 घंटे एक्टिव रहेगा.
बता दें, बीते गुरुवार रात से बिजली कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिससे प्रदेश में बिजली संकट खड़ा हो गया है. भारत समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक बांदा में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर दिख रहा है. यहां बिजली ना आने से जल संकट खड़ा हो गया है. बांदा के पल्हरी गांव में बिजली संकट की समस्या से जूझ रहे लोगों ने सड़क पर खाली बर्तन रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी पानी की जगह जेल भेजने की धमकी देते हैं.
इसे भी पढ़ें – विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति चरमराई, फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप; कई शहरों में गहराया संकट
वहीं, वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में 40 घंटे से बिजली गुल है. जिसके चलते पेयजल की समस्या से क्षेत्रीय लोग जूझ रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने यहां भी सड़क पर चक्का जाम कर दिया. यहां बिजली कर्मियों की हड़ताल से जनता में आक्रोश दिख रहा है.
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी सख्त रवैया अपनाया था. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एडवोकेट विभू राय की याचिका पर सुनवाई करते हुए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. साथ ही यूपी सरकार को भी दिशा निर्देश जारी किए थे. कोर्ट ने 20 मार्च को हड़ताली कर्मचारी नेताओं और विभाग के अधिकारियों को तलब किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक