Rajasthan News: क्रिकेट का खुमार एक बार फिर से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (एसएमएस) स्टेडियम में देखने को मिलेगा। बता दें कि इस साल खेले जाने वाले आईपीएल के 16वें सीजन का 31 मार्च से आगाज होने जा रहा है। 59 दिन चलने वाले, आईपीएल टूर्नामेंट में दस टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाने हैं। हर टीम 14 मैच खेलेगी।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जानकारी दी कि आईपीएल के रोमांच के लिए एसएमएस स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। हालांकि टिकट रेट को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हो सका है।
आईपीएल से पहले 21 से 30 मार्च तक राजस्थान रॉयल्स की टीम सवाई मान सिंह स्टेडियम (एसएमएस) में अभ्यास करेगी। बता दें प्रैक्टिस मैच के लिए पिच संख्या 2, 3 और 7 को रिजर्व कर दिया गया है। 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में देखने को मिलेगा।
राजस्थान रॉयल्स टीम
बल्लेबाज: संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, जो रूट। विकेटकीपर में संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा।
ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बासित।
गेंदबाज: ओबेड मैकॉय, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करिअप्पा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन।
खेले जाएंगे ये मैच
बता दें कि आईपीएल द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला होगा। यहां होने वाले 5 मैचों में से चार शाम 7:30 बजे, जबकि एक मैच दोपहर में 3:30 बजे खेला जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बीजेपी ने किया स्टेट लेवल मीटिंग का आयोजन, इस बार भी सुनील जाखड़ मीटिंग से गायब
- Bihar Muslim Vote Statement : ललन सिंह के बयान से जदयू का किनारा; अशोक चौधरी बोले-नीतीश सबके नेता, मगर मुसलमानों को समझना होगा
- लखनऊ-दुधवा के बीच हेली सर्विस का शुभारंभ, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, इको-टूरिज्म बोर्ड का गठन
- प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना : रायपुर में 100 ई-बसें चलाने की तैयारी, राज्य सरकार ने प्रशासकीय स्वीकृति और निविदा आमंत्रण की दी अनुमति
- प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामला : प्रेम प्रसंग के चलते क्लर्क ने किया था सुसाइड, पुलिस ने मोबाइल चैट के जरिये किया बड़ा खुलासा, कमिश्नर को सौंपी जांच रिपोर्ट