रणधीर परमार,छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) के महाराजपुर विधानसभा (Maharajpur Assembly) से विधायक नीरज दीक्षित (MLA Neeraj Dixit) आधी रात धरने पर बैठ गए। इसका कारण विद्युत विभाग है। विभाग द्वारा बकाया बिलों की वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जब महाराजपुर विधानसभा के कई गांवों की बिजली काट दी गई और क्षेत्रीय विधायक को इस बात की जानकारी मिली तो वे आधी रात को महाराजपुर के समीपस्थ ग्राम टटम के विद्युत कार्यालय में धरने पर बैठ गए।
विधायक नीरज दीक्षित ने बताया कि उन्हें लगातार फोन पर जानकारी मिल रही थी कि महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा कई गांवों की बिजली काटी जा रही है। जिसके बाद वे भोपाल से लौटकर सीधे टटम पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि चूंकि इन दिनों बच्चों की परीक्षाएं होने के साथ किसानों द्वारा थ्रेसिंग का काम किया जा रहा है, ऐसे में बिजली कटने से उन्हें भारी परेशानी हो रही है। विधायक ने बताया कि वे लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों और मंत्रियों से इस संबंध में बात कर भी कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके विभाग द्वारा बिजली काटने और कुर्की जैसी कार्रवाई की जा रही है। जिसके विरोध में वे धरने पर बैठे हैं।
BREAKING: मध्य प्रदेश के इस जिले में चार्टर प्लेन हुआ क्रैश, दो ट्रेनी पायलट की जिंदा जलने से मौत
विधायक ने कहा कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से बिजली की समस्याओं से अवगत करा चुके हैं। लेकिन कर्मचारी और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। जिस कारण मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के आदेश (परीक्षाओं के दौरान लाइट ना काटी जाए) होने के बावजूद भी मेरी विधानसभा के लोगों को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है। जब यह बात उच्च अधिकारियों को पता चली तो खजुराहो डीई संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और विधायक नीरज दीक्षित को आश्वासन देते हुए भरोसा दिलाया कि अब ऐसी समस्याएं नहीं आएंगी तब जाकर विधायक ने धरना खत्म किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक