नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. बालाघाट (Balaghat) जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कूटोला के जंगल में चार्टर प्लेन क्रैश (Charter plane crash in Balaghat) हुआ है. जिसमें दो प्रशिक्षु पायलट की मौत होने की खबर है. पत्थरों के बीच एक का जला हुआ शव भी दिखाई दिया है. हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कूटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ.

एसपी समीर सौरभ ने बताया कि इस प्लेन में एक पायलट मोहित था. उनके साथ एक महिला रूशंका ट्रेनी पायलट भी थी. एक व्यक्ति का शव जलता हुआ नजर आ रहा है. दूसरे की तलाश की जा रही है. ये महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान वीटी-एफजीएल था. जो कि बालाघाट जिले की सीमा में गिरा है. घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है.

आसमान में टकराए 2 प्लेन, आग का गोला बनकर नीचे गिरा: प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- विमान से क्षत-विक्षत शव निकला, पैराशूट से उतरे 2 पायलट, उन्हें टैंकर से पानी लाकर पिलाया

चार्टन प्लेन किन कारण से क्रैश हुआ, इसकी जांच के लिए गोंदिया बिरसी से टीम रवाना हो गई हैं. हालांकि पता चला है कि प्लेन पहले असंतुलित हुआ और उसके बाद चट्टानों वाली पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया. जिससे दोनों पायलट की मौत हो गई. बालाघाट जिला प्रशासन का अमला बचाव और राहत के लिए जूट गया है. ग्रामीणों के माध्यम से इस घटना की जानकारी सामने आई और जांच शुरू हुई. पहाड़ों के बीच में करीब 100 फीट गहरी खाई में प्लेन का मलबा मिला है.

एमपी में कोहरे के कारण प्लेन हुआ क्रैशः मंदिर के गुम्बद से टकराने के कारण हुई घटना, बड़ा हादसा टला, फाल्कन एविएशन अकादमी का था प्लेन

बता दें कि बिरसी पायलेट ट्रेनिंग सेंटर बालाघाट जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में है और अक्सर यहां के ट्रेनी पायलेट बालाघाट जिले की सीमा में छोटे विमान ट्रेनिंग के दौरान उड़ाते है. बालाघाट जिले में इसके पहले भी बिरसी ट्रेनिंग सेंटर के प्लेन क्रैश होने की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है. इससे पहले रीवा और मुरैना जिले में प्लेन क्रैश हुआ था.

MP के मुरैना में सुखोई और मिराज विमान क्रैश: आपस में टकराने से हुआ हादसा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने अफसरों से ली जानकारी, CM शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus