प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में शनिवार की देर रात एक वीडियो कोच यात्री बस सड़क हादसे (passenger bus road accident) का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस इंदौर से राजकोट की ओर जा रही थी। तभी उज्जैन के भूखी माता-मुल्लापुरा बायपास पर पुलिया से नीचे गिरकर पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जिसमें से 30 यात्रियों के घायल होने की खबर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
MP Road Accident: यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, 20 से अधिक घायल, अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि एसएन ट्रेवल्स की बस रात 9 बजे इंदौर से राजकोट के लिए चली थी। उज्जैन के देवास गेट बस स्टैंड से कुछ यात्रियों को बैठाने के बाद बस मुल्लापुरा बायपास पहुंची। यहां तेज रफ्तार और अंधेरा होने के कारण अनियंत्रित होकर बस पलटकर पुलिया से नीचे गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई।
इधर हादसे की जानकारी लगते ही उज्जैन कलेक्टर और एएसपी भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां घायलों के उपचार के लिए आनन-फानन सभी डॉक्टरों को बुलवाया गया। बताया गया कि घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक